हमारे समाज का एक वैज्ञानिक जिसे महामहिम प्रणब मुखर्जी ने किया चिकित्सा क्षेत्र का सबसे बड़ा अॅवार्ड से सम्मानित


जय अग्रसेन, आज व्यक्ति विशेष में पेश हैं, हमारे समाज के गौरव जिन्होंने न कि महज देश में अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि बटोरी हैं। इन्होने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया हैं। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं, अग्रहरि सपूत डॉ० (प्रोफ़ेसर) राजेंद्र प्रसाद की, जिन्हें चिकित्सा विशेषकर क्षय रोग के क्षेत्र में उकृष्ट योगदान हेतु चिकित्सा क्षेत्र के सबसे बड़े सम्मान में शुमार प्रतिष्ठित डॉ. बी०सी० रॉय नैशनल अॅवार्ड से देश के प्रथम नागरिक महामहिम प्रणब मुखर्जी ने किया था सम्मानित। प्रोफ़ेसर (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद को उत्तर प्रदेश में पल्मोनरी मेडिसिन का जनक कहा जाता है। वें पहले भारतीय है जिन्होंने इंडियन पेशेंट के सन्दर्भ में टीबी और चेस्ट विषय पर किताब लिखने का श्रेय प्राप्त हैं। इसी विषय पर इनके २३५ पब्लिकेशन प्रकाशित हो चुके हैं।  डॉ० राजेंद्र भारत के सबसे बड़े चेस्ट इंस्टीट्यूट वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली के निदेशक रह चुके हैं। 

राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि ने सन १९७० में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से BMBS किया था। साल  १९७९ में किंग जॉर्ज से जो MD की उपाधि हासिल की। 

इन पदों पर दें चुके हैं अपनी सेवाएं -

डायरेक्टर - एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ (उ० प्र०) 
पूर्व निदेशक - वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इन्स्टीट्यूट, दिल्ली
पूर्व निदेशक - उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई, इटावा (उ० प्र०) 
पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (उ० प्र०) 
मानद सलाहकार - सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा 
गर्वनर (इंटरनेशनल) - अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियन, USA
वाईस प्रेसिडेंट - नैशनल टास्क फोर्स, नैशनल टी।बी। कंट्रोल प्रोगाम (भारत सरकार द्वारा संचालित)
निदेशक  - उत्तर प्रदेश ग्रामीण अनुसंधान 

कई बड़े अवार्ड्स से हो चुके हैं सम्मानित 




इन्हें मेडिकल के क्षेत्र में १ जुलाई २०१६ को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा डॉ. बी०सी० रॉय नैशनल अॅवार्डसे सम्मानित किया गया। यह भारत का विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान हैं। 

प्रोफ़ेसर राजेंद्र प्रसाद को दिनांक १९ जून २०१४ को उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं तकनीकी राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा के करकमलो द्वारा विज्ञान गौरव सम्मान से विज्ञान भवन, लखनऊ में सम्मानित किया। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान हैं। 

नेशनल एकेडिमी ऑफ़ मेडिकल सांइसेस, अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियन, USA और रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन, ग्लासगो द्वारा फेलोशिप प्राप्त हैं। 

इसके आलावा ४० से ज्यादा पुरस्कारों से सम्मानित हैं, जिनमे यू० पी० गवर्नमेंट द्वारा उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान, ओ० ए० शर्मा ओरशन अॅवार्ड, एम० संतोषम ओरेशन अॅवार्ड, चारू चन्द्र दास मेमोरियल अॅवार्ड, डी० एन० शिवपुरी ओरशन अॅवार्ड, इण्डियन चेस्ट सोसायटी हॉनर लेक्चरर अॅवार्ड, डॉ० रेड्डी लंग कैंसर ओरेशन अॅवार्ड, प्रोफेसर रमन विश्वनाथन मेमोरिएिल चेस्ट अॅवार्ड, ट्यूबर क्लोसिस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और ओरेशन अॅवार्ड मिले हैं। 

हम सभी को प्रो० राजेंद्र प्रसाद जी पर गर्व हैं। उम्मीद हैं कि हमारे समाज के लोग आपसे कुछ सीखेंगे और आपसे प्रेरणा ले सफलता की बुलंदियों को छूकर, न सिर्फ समाज का बल्कि देश का नाम रोशन करेंगे
ImageCourtesy: Google, du.ac.in, PTI


EmoticonEmoticon